ठाणे, 21 जुलाई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,41,259 हो गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये सभी नये मामले मंगलवार को सामने आए.
उन्होंने बताया कि वायरस के कारण चार और लोगों की मौत भी हुई जिसके बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,924 हो गई. अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Raj Kundra Pornography Case: अश्लील फिल्मों के मामले शिल्पा शेट्टी के रोल की भी जांच कर रही है पुलिस, नहीं मिला कोई संबंध
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,28,764 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,083 पर पहुंच गई है.