Mahakumbh 2025: मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह प्रयागराज में संगम स्नान करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे और पूर्वोत्तर राज्य में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

Photo- X/@NBirenSingh

इम्फाल, 6 फरवरी : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे और पूर्वोत्तर राज्य में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्होंने सभी से इस प्रार्थना में शामिल होने और ‘‘मणिपुर के निवासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए’’ आशीर्वाद मांगने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रयागराज के महाकुंभ मेले में शामिल होने पर धन्य महसूस कर रहा हूं, यह दिव्य समागम 144 वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है."

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, "कल, मैं अपने सम्मानित कैबिनेट सहयोगियों और माननीय विधायकों के साथ, त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाऊंगा और मणिपुर तथा पूरे देश के लिए शांति, सद्भाव और समृद्धि की प्रार्थना करूंगा." मणिपुर में मई 2023 से शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गये हैं. यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav on EC: ‘चुनाव आयोग मर गया है, हमें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा’, अखिलेश यादव ने ECI से जताई नाराजगी, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली का लगाया आरोप (Watch Video)

मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर राज्य से रवाना हुए थे. बाद में रात को तीन वरिष्ठ मंत्री और चार भाजपा विधायक एक चार्टर्ड विमान से दिल्ली गये. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक ने जनवरी में मणिपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सिंह को महाकुंभ मेले में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.

Share Now

\