
Milkipur Bypoll 2025: समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि पुलिस मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही थी, जिससे लोगों में डर का माहौल बनाया गया. उन्होंने कहा, "यही तरीका है जिससे बीजेपी चुनाव लड़ती है. चुनाव आयोग मर चुका है. हमें उन्हें सफेद कपड़ा भेंट करना चाहिए."
इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में लिखा कि अयोध्या पुलिस वोटरों की आईडी चेक कर रही है, जिससे मतदाताओं को डराया जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की थी.
ये भी पढें: Milkipur Bypoll 2025: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की शिकायत, बोले- मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही पुलिस
चुनाव आयोग मर गया है : अखिलेश यादव
"चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा"
◆ अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा
Akhilesh yadav | #AkhileshYadav | #ElectionCommission pic.twitter.com/r04VsF386F
— News24 (@news24tvchannel) February 6, 2025
चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल
VIDEO | Here’s what Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) said on the Milkipur by-election and the Election Commission:
“I am not angry with the Election Commission, but it is not fulfilling its responsibilities. I have repeatedly pointed out that the Milkipur… pic.twitter.com/hlgeewhRKo
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
अयोध्या पुलिस का जवाब
अयोध्या पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वे केवल बूथ एजेंट्स की आईडी चेक कर रहे थे, न कि वोटरों की. अयोध्या पुलिस ने एक पोस्ट में लिखा, "फोटो में दिख रहा व्यक्ति किसी प्रत्याशी का बूथ एजेंट है, जिसकी आईडी चेक की जा रही थी. कृपया भ्रामक ट्वीट न करें."
SP उम्मीदवार अजीत प्रसाद के आरोप
वहीं, मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भी मतदान प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मीडिया से कहा, "जनता हमारे पक्ष में वोट डाल रही है, लेकिन कुछ शरारती तत्व मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस भी समाजवादी पार्टी के खिलाफ वोट डालने का दबाव बना रही है."
अजीत प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बूथ एजेंट्स को मतदान केंद्रों के अंदर जाने से रोका जा रहा है.
चिराग पासवान का पलटवार
इस विवाद पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "इसी चुनाव आयोग की देखरेख में लोकसभा चुनाव हुए थे. तब कोई शिकायत नहीं थी. जब आप तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बने, तब चुनाव आयोग पर सवाल क्यों नहीं उठाए?" वहीं, भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने 2024 में यह बात नहीं कही, जब वे लोकसभा में 42 सीटें जीतेंगे. अब इस तरह का बयान देना दुखद है..."
मिल्कीपुर उपचुनाव: 57.13% मतदान दर्ज
बता दें, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 57.13% मतदान दर्ज किया गया. अब सभी की नजरें 8 फरवरी को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं.