देश की खबरें | मप्र: रायसेन में छत की ढलाई करते समय करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत

रायसेन, 25 जून मध्यप्रदेश के रायसेन में बुधवार को एक मकान के छत की ढलाई करते समय मसाला मिलाने वाली मशीन के बिजली के तार के संपर्क में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे बम्होरी थानाक्षेत्र के पड़रिया कला गांव में हुई।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अनिल मौर्य ने बताया, ‘‘पड़रिया कला गांव में जमना प्रसाद कहार के मकान के छत की ढलाई हो रही थी। छत के नजदीक से निकली बिजली लाइन से मसाला मिलाने वाली मशीन के संपर्क में आ जाने से यह घटना हुई।”

उन्होंने बताया कि करंट लगने के कारण नयाखेड़ा निवासी आजाद सिंह (24), व रूप सिंह (29) और सलैया निवासी राजेश सिंह (23) की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार लोग झुलस गए और ये सभी मकान मालिक के ही परिवार के सदस्य व रिश्तेदार हैं।

मौर्य ने बताया कि घायलों को सिलवानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)