Madhya Pradesh: नगर निगमों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें ज्यादा शक्तियां देगी मप्र सरकार : मुख्यमंत्री
(Photo Credits ANI)

इंदौर (मध्यप्रदेश),2 फरवरी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि नगर निगमों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार उन्हें ज्यादा शक्तियां प्रदान करेगी जिनमें नयी कॉलोनी और बाजारों के विकास की अनुमति शामिल है. यादव ने इंदौर नगर निगम के नवनिर्मित परिषद सभागृह के लोकार्पण समारोह में कहा,‘‘हमने नगर निगमों को ज्यादा शक्तियां देने का फैसला किया है जिनके बूते वे अपने पैरों पर खड़े होकर स्वावलंबी बन सकें.’’

उन्होंने कहा,‘‘नयी कॉलोनी और बाजार विकसित करने के काम केवल शहरी विकास प्राधिकरणों के जिम्मे क्यों होने चाहिए? ये काम नगर निगम भी कर सकते हैं. इसके लिए हम नगर निगमों को ज्यादा शक्तियां प्रदान करेंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्थानीय निकाय सभी निकायों पर भारी हैं क्योंकि वे केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्णयों को धरातल पर उतारते हैं.

उन्होंने इंदौर नगर निगम के निर्माणाधीन भवन के कार्य को पूर्ण करने के लिये राज्य सरकार की ओर से 50 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा भी की. अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों इंदौर नगर निगम और अन्य शहरी निकायों के खजाने पर भारी दबाव है और उन्हें अपने कर्मचारियों को वेतन देने, ठेकेदारों के बकाया भुगतान और विकास कार्यों के लिए अपेक्षाकृत अधिक वित्तीय संसाधनों की जरूरत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)