देश की खबरें | मध्यप्रदेश सरकार ने आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 10 अगस्त मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।

मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार राजौरा अब गृह एवं जेल विभाग के नये अपर मुख्य सचिव होंगे।

यह भी पढ़े | बेरूत में हुए बम धमाके को लेकर लेबनान की पूरी सरकार ने दिया इस्तीफा: 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा जल संसाधन विभाग के नये अपर मुख्य सचिव होंगे। इसके साथ ही उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इनके अलावा, मनोज गोविल को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उन्हें योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

यह भी पढ़े | Manipur BJP Government Won Trust Vote: मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने विश्वास मत जीता.

दीपाली रस्तोगी वाणिज्यिक कर विभाग की नई प्रमुख सचिव होंगी। जबकि, शिवशेखर शुक्ला को संस्कृति, पर्यटन एवं जनसंपर्क विभागों का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

आदेश के अनुसार, फैज अहमद किदवई को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। विवेक कुमार पोरवाल को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का सचिव बनाने के साथ-साथ उद्योग आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है।

जॉन किंग्सली ए आर को मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसके अलावा, उन्हें मध्य प्रदेश ट्रेड एंड इन्वेटसमेंट फैसिलिटेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) के प्रबंध संचालक की भी जिम्मेदारी दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\