भोपाल, चार जून मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले एक महीने में राज्य के सात जिलों में चिकनपॉक्स के 31 मामले सामने आने के बाद शनिवार को परामर्श जारी किया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त-सह-सचिव डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को चिकनपॉक्स की रोकथाम और उपचार के संबंध में जारी परामर्श के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि चिकनपॉक्स के लक्षण, संचरण, जटिलताएँ, रोकथाम और उपचार के लिये परामर्श जारी किया गया है। परामर्श के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
खाडे ने बताया, ‘‘पिछले एक महीने में छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, नीमच, भोपाल, धार और खण्डवा से फीवर विद रेशेस के 31 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनके क्लीनिकल एक्जामिनेशन के आधार पर चिकनपॉक्स की प्रज्मटिव डॉयग्नोसिस दर्शाई गई है।’’
उन्होंने कहा कि चिकनपॉक्स संक्रामक बीमारी है। इससे बच्चों के साथ-साथ वयस्क और गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हो सकती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)