देश की खबरें | मध्यप्रदेश: दो दुर्घटनाओं में दंपति सहित पांच लोगों की मौत

भोपाल, आठ फरवरी मध्यप्रदेश के रतलाम और उज्जैन जिलों में शनिवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला पुलिस कॉन्सटेबल और उसके पति सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उज्जैन के आगर रोड पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि रतलाम के जावरा-लेबड़ रोड पर दो लोगों की दुर्घटना में जान चली गयी।

माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप राजपूत ने बताया, “उज्जैन के आगर रोड पर पाट के निकट शनिवार शाम एक ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।”

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोग राजस्थान के पहने वाले थे और उनकी पहचान की जा रही है।

बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि रतलाम में शनिवार दोपहर जावरा-लेबड़ रोड पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी जिसमें सवार दंपति की मौत हो गई और उनके दो बच्चे घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान रतलाम शहर के माणक चौक थाने में तैनात महिला पुलिस कॉन्सटेबल झन्ना गामड़ और उनके पति के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दंपति के दो बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)