Madhya Pradesh: मिलावटी दूध उत्पाद मामले में ईडी ने कई शहरों में मारे छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मध्य प्रदेश में एक डेयरी कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की.

ED | Photo- X

भोपाल, 29 जनवरी : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मध्य प्रदेश में एक डेयरी कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की. इन लोगों तथा कंपनी पर देश और विदेश में मिलावटी दूध उत्पादों की आपूर्ति करने का आरोप है. एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ईडी अधिकारियों के अनुसार, भोपाल, सीहोर और मुरैना जिलों में कंपनी और इसके प्रवर्तक किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी सहित अन्य के नौ ठिकानों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तलाशी अभियान चलाया गया. ईडी के अधिकारियों के अनुसार, कंपनी पर आरोप है कि वह घरेलू बाजार और निर्यात के लिए मिलावटी दूध उत्पाद तैयार और वितरित कर रही थी. निर्यात के लिए फर्जी प्रयोगशाला प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया जा रहा था. यह भी पढ़ें : रिटेल डिजिटल पेमेंट्स की संख्या वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 16,146 करोड़ हुई: आरबीआई

जांच में पाया गया कि 63 फर्जी प्रयोगशाला प्रमाणपत्रों के माध्यम से बहरीन, सिंगापुर, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में मिलावटी दूध उत्पाद निर्यात किए गए. कंपनी या उसके प्रवर्तकों से इस पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

Share Now

\