CM Mohan Yadav Meets PM Modi: दिल्ली दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव, पीएम मोदी से की मुलाकात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में उनसे चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे.

सीएम मोहन यादव (Photo Credits IANS)

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में उनसे चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे. यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से मध्‍यप्रदेश विकास के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रचे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की. यह मुलाकात प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर हुई. उन्होंने बाद में अमित शाह से भी मुलाकात की. यादव ने कहा, ‘‘आज नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर उनसे मध्यप्रदेश के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्‍तार से चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया.’’ मुख्यमंत्री के साथ देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे. शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेन्द्र शुक्ला से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं. मैं आशा करता हूं कि मोदी जी के मार्गदर्शन और आप तीनों के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास व प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर जन कल्याण का एक नया अध्याय लिखेगा.’’ यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश ने जनवरी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देेने पर जोर दिया: संजय झा

देवड़ा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के संबंध में एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हम मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी है, जबकि कांग्रेस को केवल 66 सीट ही मिल सकी. भाजपा ने इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी.

राज्य में सरकार गठन के बाद यादव अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. ये नेता भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

Share Now

\