इंदौर, 13 जनवरी गत चैम्पियन मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी मैच में गुजरात को 206 रन से हराकर ग्रुप डी में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया।
शुभम शर्मा मध्य प्रदेश की जीत के स्टार रहे जिन्होंने 72 और नाबाद 101 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया।
पहली पारी में विकेटकीपर हिमांशु मंत्री (159 रन) के शतक और शुभम (72 रन) की अर्धशतक से 312 रन का स्कोर खड़ा करने वाली मध्य प्रदेश ने गुजरात को 211 रन पर समेट दिया।
गुजरात के लिये कप्तान प्रियांक पंचाल 71 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि मनन हिंगराजिया ने 66 रन बनाये।
मध्य प्रदेश की दूसरी पारी में शुभम ने तेजी से महज 118 गेंद में शतक जड़ दिया जिसमें आठ चौके और तीन छक्के जड़े थे।
मंत्री (65 रन) और रजत पाटीदार (57 रन) ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया जिससे मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी 71.3 ओवर में छह विकेट पर 280 रन पर घोषित कर गुजरात को जीत के लिये 382 रन का लक्ष्य दिया।
लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की पारी लड़खड़ा गयी जिसमें ऑफ स्पिनर सारांश जैन (64 रन देकर चार विकेट) ने शुरूआती झटके दिये।
मध्यम गति के गेंदबाज गौरव यादव (41 रन देकर तीन विकेट) ने भी अपने साथी गेंदबाज का पूरा सहयोग किया जिससे मध्य प्रदेश ने गुजरात की पूरी टीम को 40.3 ओवर में 121 रन पर समेटकर मैच से पूरे अंक हासिल किये।
मोहाली में मेजबान पंजाब ने जम्मू कश्मीर को चार विकेट से हराकर ग्रुप डी में दूसरा स्थान हासिल किया। जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 212 और पंजाब ने 268 रन बनाये।
जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में 260 रन बनाकर पंजाब को जीत के लिये 205 रन का लक्ष्य दिया जिसने अभिषेक शर्मा (83 रन) के अर्धशतक और मंदीप सिंह की नाबाद 45 रन की पारी से इसे 24.5 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाकर हासिल कर लिया।
चंडीगढ़ में विदर्भ और चंडीगढ़ के बीच मैच ड्रा रहा और दोनों टीमों को एक एक अंक मिले क्योंकि खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ की टीम पहली पारी भी समाप्त नहीं कर पायी थी। विदर्भ ने संजीव रघुनाथ के 133 रन की मदद से पहली पारी 73.2 ओवर में छह विकेट पर 307 रन पर घोषित की। चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में पांच ओवर ही खेल सकी जिसमें उसने एक विकेट पर 16 रन बनाये।
सूरत में रेलवे ने त्रिपुरा को छह विकेट से हराकर छह अंक हासिल किये। त्रिपुरा ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 96 और 449 रन बनाये।
रेलवे ने पहली पारी में 337 रन बनाने के बाद 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.3 ओवर में चार विकेट पर 211 रन बनाकर जीत हासिल की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)