खरगोन (मप्र), 15 जनवरी मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को तेज गति से चल रही एक निजी यात्री बस के असंतुलित होकर पलट जाने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
बड़वाह पुलिस थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि यह हादसा इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर बड़वाह से करीब सात किलोमीटर दूर मनिहार के पास हुआ।
उन्होंने कहा कि घटना में एक महिला सहित तीन यात्रियों की मौत हुई है, जिनकी पहचान निर्मला मेहर (45), रवि गाटिया (35) और श्रवण (30) के रूप में की गई है।
गोयल ने बताया कि इस हादसे में 47 अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को बड़वाह स्थित शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को इंदौर रेफर किया गया है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों ने बताया कि बस चालक को बार-बार ताकीद की जा रही थी कि वह नियंत्रित गति से बस चलाये लेकिन वह नहीं माना।
गोयल ने बताया कि हादसे के वक्त यह बस इंदौर से खंडवा जा रही थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)