जरुरी जानकारी | इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की दिशा

नयी दिल्ली, 31 मई देश के शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक संकेतों तथा कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों से तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय व्यक्त की है।

इस बीच, अर्थव्यवस्था की चरणबद्ध तरीके से शुरुआत हो चुकी है। इसका भी बाजार के रुख पर असर पड़ेगा।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सावधानी की जरूरत.

गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ‘अनलॉक-1’ की शुरुआत आठ जून से होने जा रही है। इस दौरान 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में काफी ढील दी जाएगी। आठ जून से मॉल्स, रेस्तरांओं और धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, कोविड-19 नियंत्रण वाले क्षेत्रों में 30 जून तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘वैश्विक रुख के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से अर्थव्यवस्था को खोलने से कारोबारी धारणा मजबूत होगी। इसके अलावा इससे रोजगार और आमदनी के अवसर भी उपलब्ध होंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बेहद उच्चस्तर पर पहुंची बेरोजगारी की मुख्य वजह लॉकडाउन है, आर्थिक संकट नहीं।’’

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें.

उन्होंने कहा कि ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि अर्थव्यवस्था खुलने के साथ रोजगार और आमदनी में भी इजाफा होगा।

विश्लेषकों का मानना है कि शेयर बाजार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया देंगे। ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए हैं। बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर 3.1 प्रतिशत रह गई वहीं पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि दर 4.2 प्र्रतिशत रही है, जो इसका 11 साल का निचला स्तर है।

इसके अलावा राजस्व प्राप्तियां कम रहने से राजकोषीय घाटा भी सात साल के उच्चस्तर जीडीपी के 4.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘सोमवार से वाहन कंपनियों के मई के बिक्री आंकड़े आने शुरू होंगे। इससे उपभोक्ता की धारणा का पता चलेगा। एक सकारात्मक पक्ष यह है कि भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि केरल में मानसून इस सप्ताह पहुंच जाएगा। इस पर सभी की निगाह रहेगी।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार भागीदारों की निगाह अमेरिका-चीन के बीच तनाव पर भी रहेगी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि भारत के पीएमआई विनिर्माण के आंकड़े एक जून को आएंगे। मई माह के पीएमआई सेवा क्षेत्र के आंकड़े तीन जून को जारी होंगी। पांच जून को अमेरिका के गैर कृषि पे-रोल के आंकड़े आने हैं।

इसके अलावा सप्ताह के दौरान इंटरग्लोब एविएशन, मदरसन सूमी सिस्टम्स, बीपीसीएल और लार्सन एंड टुब्रो के तिमाही नतीजे भी आएंगे। बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,751.51 अंक या 5.71 प्रतिशत के लाभ में रहा।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)