जरुरी जानकारी | एमएंडएम की जुलाई में ट्रैक्टर बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, एक अगस्त महिंद्रा एंड महिद्रा (एमएंडएम) ने शनिवार को कहा कि जुलाई में उसके ट्रैक्टर की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 25,402 इकाई हो गई।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने जुलाई 2019 में 19,992 इकाइयों की बिक्री की थी।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.

एमएंडएम ने कहा कि इस साल जुलाई में उसकी घरेलू बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 24,463 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने में 19,174 इकाई थी।

समीक्षाधीन महीने के दौरान 939 इकाइयों का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 818 था। इस तरह निर्यात में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.

एमएंडएम के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘यह किसी भी जुलाई में सबसे अधिक बिक्री है। किसानों के पास नकदी की अच्छी आवक, अधिक खरीफ बुवाई, सामान्य मानसून और सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक खर्च जारी रहने के कारण बनी सकारात्मक भावना के चलते मजबूत मांग जारी है।’’

उन्होंने हालांकि कहा कि कुछ राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन और कोविड-19 से संबंधित प्रभाव के कारण समीक्षाधीन महीने में आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां पैदा हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)