देश की खबरें | लुटियंस दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर लगाए जाएंगे कोविड-19 जांच शिविर
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, चार सितंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 करने के उद्देश्य से अगले सप्ताह से लुटियंस दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर जांच शिविर लगाए जाएंगे।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Earthquake in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता.

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केजरीवाल ने कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए थे।

सूत्रों ने बताया कि संसद के बाहर भी एक शिविर लगाया जायेगा।

यह भी पढ़े | देश में COVID-19 के मामले 40 लाख के पार, 31 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ.

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “वर्तमान में दिल्ली सरकार के केंद्रों पर कोविड-19 जांच की जा रही है। इनमें 207 डिस्पेंसरी और 38 अस्पताल शामिल हैं। सरकार ने जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है इसलिए केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर शिविर लगाए जाएंगे।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)