नयी दिल्ली: विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 40 लाख को पार कर गई जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई. देश में 30 लाख का आंकड़ा पार करने के केवल 13 दिनों के बाद ही संक्रमण के मामलों की संख्या 40 लाख के पार चली गई.
वहीं, देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोरोना वायरस रोधी एंटीबाडी शरीर में 60 दिन से अधिक समय तक रह सकते है: अध्ययन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई.
देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गयी है। आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 21.11 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से 13 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 741 पहुंची
हालांकि, ‘पीटीआई-’ की रात्रि वायरस तालिका के मुताबिक, भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 40,10,877 तक पहुंच गई जबकि 31,06,921 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 69,546 मरीजों की मौत हो चुकी है.