देश की खबरें | लुधियाना उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, आप कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही पुलिस

लुधियाना, 18 जून लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने बुधवार को कुछ पुलिस अधिकारियों पर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने का आरोप लगाया।

आशु ने कहा कि सत्तारूढ़ आप के एक कार्यकर्ता को क्षेत्र में कथित रूप से राशन वितरित करने से रोकने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी।

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को और मतगणना 23 जून को होगी।

लुधियाना पश्चिम के आप विधानसभा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद ये सीट रिक्त हो गई थी।

आशु ने दावा किया कि जब एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने आप के एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर राशन वितरित करते हुए देखा तो उसने पुलिस को फोन किया और पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय कांग्रेस कार्यकर्ता को ही गिरफ्तार करने की कोशिश की।

उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप देश के कानून से बच नहीं सकते और हम आपसे जवाब तलब करेंगे।’’

आशु ने कहा, ‘‘मैं प्रशासन में पुलिस और अधिकारियों के एक बड़े वर्ग की गैर-पक्षपाती भूमिका की सराहना करता हूं, लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अधिक वफादार बनने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस की छवि खराब कर रहे हैं।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बृहस्पतिवार को आम नागरिकों द्वारा हर मतदान केंद्र पर नियमित निगरानी रखी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)