![उपराज्यपाल यह सुनिश्चित करें कि ‘दिल्ली की योगशाला’ योजना जारी रहे: मनीष सिसोदिया उपराज्यपाल यह सुनिश्चित करें कि ‘दिल्ली की योगशाला’ योजना जारी रहे: मनीष सिसोदिया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/07/nfjnffjggr-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से मुलाकात की तथा उनसे यह सुनिश्चित करने की अपील की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘दिल्ली की योगशाला’ जारी रहे. सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल ने वादा किया कि संबंधित दस्तावेज पर गौर किया जाएगा और कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा.
इस सप्ताह की शुरुआत में सिसोदिया ने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को ‘बंद करने’ का कथित रूप से प्रयास करने को लेकर प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा (टीटीई) निदेशालय के सचिव से सफाई मांगी थी. यह भी पढ़ें : Indigo Aircraft Engine Fire: इंडिगो विमान के उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग, यात्री सुरक्षित
सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अधिकारियों पर दबाव डालकर ‘आप’ सरकार के ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को बंद करने की ‘साजिश’ रच रही है.