देश की खबरें | दिल्ली के उपराज्यपाल ने महिला कैब चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, 15 अगस्त दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने 50 महिला टैक्सी चालकों के लिए सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इसका लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी में महिला वाहन चालकों के अनुपात को बढ़ाना है।

उपराज्यपाल ने महिला चालकों वाले 40 इलेक्ट्रिक कैब को हरी झंडी दिखायी।

सराय काले खां पर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) में आयोजित इस समारोह में पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर, मुख्य सचिव नरेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में महिला चालकों के अनुपात को बढ़ाना और महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

बयान के अनुसार, सक्सेना ने 2047 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण भी दोहराए... विकसित भारत बनाना, चापलूसी को बिल्कुल खत्म करना, अपने समृद्ध विरासत पर गर्व करना, देश को बेहतर बनाने के लिए एकजुटता और नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाना।

सक्सेना ने कहा कि महिला चालकों का कौशल विकास महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री के कदम के अनुरूप है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्वावलंबिता और ‘आर्थिक आजादी’ के बिना स्वतंत्रता का अधूरी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)