देश की खबरें | प्रेमिका के जहर खाकर खुदकुशी करने के बाद प्रेमी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बांदा, छह सितम्बर उत्तर प्रदेश के बांदा से सटे चित्रकूट स्थित कर्वी नगर में एक प्रेमी जोड़े ने अलग अलग घटनाओं में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कर्वी की रहने वाली सीमा निषाद (20) ने शुक्रवार की देर रात अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | Harsh Vardhan Mother Dies: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, 89 वर्षीय मां को याद करते हुए बेटे ने कहीं दिल को छूने वाली बात.

उन्होंने बताया कि युवती की मौत से सदमे में आये द्वारिकापुरी मुहल्ले के निवासी प्रेमचन्द्र निषाद (22) ने शनिवार दोपहर चन्द्रगहना गांव के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि युवक और युवती के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों परिवारों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन बाद में किसी कारण यह शादी टूट गयी।

यह भी पढ़े | Coornavirus Cases in India: भारत में एक दिन में COVID19 के 90 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, देश में अबतक 70 हजार 626 संक्रमितों की हुई मौत.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम युवक प्रेमचन्द्र युवती से मिलने उसके घर गया था मगर तभी युवती के भाई ने अपने दोस्तों की मदद से उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने जहर खा लिया। युवती की मौत की सूचना मिलने के बाद युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।

सूत्रों ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।

सं सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)