मुंबई, 31 मई मुंबई नगर निकाय ने मंगलवार को आगामी नगर निगम चुनाव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग की महिला सीट आरक्षित करने को लेकर लॉटरी निकाली। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में कुल सीट 236 हैं, जिनमें से 118 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के निर्देश पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए सीट आरक्षित किये बगैर लॉटरी निकाली गई।
इनमें से आठ सीट अनुसूचित जाति के लिए, एक सीट अनुसूचित जनजाति के लिए और 109 सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।
इसके पहले 23 मई को आयोग ने वार्ड आरक्षण को लेकर लॉटरी निकालने का कार्यक्रम जारी किया था। इस कार्यक्रम के तहत नागरिकों को वार्ड आरक्षण के संबंध में सुझाव व आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक से छह जून के बीच का समय दिया जाएगा।
सभी सुझावों और आपत्तियों को एकत्र करने के बाद 13 जून को अंतिम वार्ड आरक्षण सूची गजट में प्रकाशित की जाएगी।
बीएमसी और अन्य नगर निगमों के चुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)