Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने के बाद नाओमी ओसाका ने कहा- जरूरत से ज्यादा दबाव के कारण हारी
टोक्यो ओलंपिक (Image Credits: Instagram)

टोक्यो: खेलों के उद्घाटन समारोह में आखिरी मशालवाहक के रूप में स्टेडियम (Stadium) में पहुंचकर कुंड में ओलंपिक (Olympic) लौ को प्रज्जवलित करने वाली नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने समारोह के बाद कहा था कि किसी खिलाड़ी के लिये यह सबसे बड़ी उपलबधि है और इस सम्मान को वह ताउम्र नहीं भुला सकेंगी. Tokyo Olympics 2020: बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने जगाई मेडल की उम्मीद

इसी लम्हे को याद करके शायद वह चेक गणराजय की मर्केटा वोंड्रोउसोवा के हाथों महिला एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में 1 . 6, 4 . 6 से मिली हार को भुला सकें. ओसाका ने कहा ,‘‘हर हार उदासी का कारण होती है लेकिन इस हार से बहुत दुख हुआ है.’’

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी ओसाका टोक्यो ओलंपिक में की पोस्टर गर्ल रही. उन्होंने कहा ,‘‘मुझे लगता है कि काफी दबाव था. शायद इसलिये भी कि यह मेरा पहला ओलंपिक था.’’

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी का जन्म जापान में हुआ लेकिन वह अमेरिका में पली बढी हैं.

उनकी प्रतिद्वंद्वी मर्केटा ने भी स्वीकार किया ,‘‘उसके लिये जापान में खेलना और वह भी ओलंपिक में, काफी कठिन था. इतना ज्यादा दबाव कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)