देश की खबरें | लोकायुक्त अधिकारियों ने मंगलुरु निगमायुक्त आनंद समेत 13 अधिकारियों के परिसरों पर छापेमारी की

बेंगलुरु, 19 जुलाई कर्नाटक में शुक्रवार को लोकायुक्त अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलुरु शहर के निगमायुक्त सी एल आनंद समेत 13 सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर छापेमारी की। एक लोकायुक्त अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आनंद कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (केएएस) के वरिष्ठ अधिकारी हैं जिन्हें 2023 में मंगलुरु नगर निगम के आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

सरकार ने चार जुलाई को उनका तबादला किया था जिसके बाद उन्होंने इसके खिलाफ राज्य सरकार से अपील की थी।

इसके बाद, नौ जुलाई को उनके तबादले का आदेश रद्द कर दिया गया था।

आनंद के अलावा, बेंगलुरु ग्रामीण जिले में हेब्बागोडी नगर परिषद आयुक्त और केएएस अधिकारी के. नरसिम्हा मूर्ति के परिसरों पर लोकायुक्त अधिकारियों ने छापे मारे।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त निदेशक सी. टी. मुद्दु कुमार के परिसर पर भी तलाशी ली गई।

शुक्रवार को जिन अधिकारियों के परिसरों पर छापेमारी की गई उनमें यादगीर जिला पंचायत के परियोजना निदेशक बलवंत राठौड़, बेंगलुरू ग्रामीण जिले के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी आर सिद्दप्पा, वाणिज्यिक कर संयुक्त आयुक्त रमेश कुमार, विधिक माप विज्ञान के उप नियंत्रक अथर अली, शिवमोगा जिले के भद्रावती तालुक में अंतरगंगे ग्राम पंचायत के अध्यक्ष नागेश बी गौड़ा, बागवानी विभाग के उप निदेशक प्रकाश और मंड्या के श्रम अधिकारी चेतन कुमार शामिल हैं।

अधिकारी के अनुसार, छापेमारी बेंगलुरु तुमकूर, शिवमोगा, यादगिरी और कलबुर्गी में की गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आज सुबह 100 से अधिकारियों के साथ 54 स्थानों पर छापेमारी शुरू की गई।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)