'Quit India Movement': लोकसभा ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर राष्ट्रपिता और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया

लोकसभा ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के 82 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके त्याग एवं बलिदान का स्मरण किया. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ मना रहा है.

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 9 अगस्त : लोकसभा ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के 82 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके त्याग एवं बलिदान का स्मरण किया. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ मना रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे देश को एकजुट होने का आह्वान किया था. स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए संघर्ष में भारत छोड़ो आंदोलन सबसे निर्णायक क्षणों में से एक था.’’ बिरला ने कहा, ‘‘हम महात्मा गांधी और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.’’ यह भी पढ़ें : पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने सिसोदिया को जमानत देने के अदालत के फैसले की सराहना की

लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को तीन पूर्व सदस्यों इकबाल अहमद सरदगी, कमल चौधरी और रमेश राठौड़ के निधन की भी जानकारी दी तथा उनके संसदीय जीवन का संक्षिप्त उल्लेख भी किया. इन तीनों पूर्व सदस्यों का हाल ही में निधन हुआ है. इसके बाद कुछ पल मौन रखकर सदन ने स्वतंत्रता सेनानियों तथा तीन पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी.

Share Now

\