Loksabha Election 2024: केरल प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में लोकसभा चुनाव की तारीख बदलने का आग्रह किया

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग से केरल में मतदान की तारीख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है,क्योंकि 26 अप्रैल को शुक्रवार है जो मुस्लिम समुदाय के लिए अहम दिन होता है.

Credit-Latestly.Com

तिरुवनंतपुरम, 19 मार्च : केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग से केरल में मतदान की तारीख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है,क्योंकि 26 अप्रैल को शुक्रवार है जो मुस्लिम समुदाय के लिए अहम दिन होता है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आयोग को संयुक्त रूप से पत्र लिखा है और 26 अप्रैल को शुक्रवार का दिन होने की वजह से मुस्लिम मतदाताओं को होने वाली संभावित परेशानियों का हवाला देकर मतदान की तिथि को 26 अप्रैल से बदलने का आग्रह किया है.

पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार या रविवार को चुनाव कराने से चुनाव अधिकारियों, बूथ एजेंट और मतदाताओं सहित लोगों को काफी असुविधा हो सकती है. यह भी पढ़ें : पशुपति पारस का स्वागत करने को तैयार राजद, तेज प्रताप ने कहा, ‘एनडीए छोड़कर अच्छा किया’

इससे पहले, केरल में कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने भी इसी मुद्दे पर आयोग का रुख करने की मंशा जाहिर की थी.

Share Now

\