लॉकडाउन: कोटा में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों की घरों के लिए रवानगी शुरू
जमात

कोटा (राजस्थान), 22 अप्रैल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों की बुधवार को घरों के लिए रवानगी शुरू हो गई।

मध्य प्रदेश की सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए मंगलवार रात को 143 बसें भेजी थीं।

एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शाम चार बजे तक कम से कम 90 बसें मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गईं। उन्होंने कहा कि राज्य के चार हजार से अधिक छात्र कोटा में फंसे हैं।

उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए एक बस में 30 से कम छात्रों को ही चढ़ने दिया जा रहा है। रवानगी से पहले बसों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है और हर छात्र की ठीक से जांच की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक गुजरात के करीब 450 छात्र और दीव के करीब सौ छात्र बुधवार रात तक रवाना होंगे।

गुजरात सरकार ने कम से कम 15 बसें भेजीं, जो मंगलवार रात को यहां पहुंचीं और दीव प्रशासन ने भी तीन बसें भेजी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)