नयी दिल्ली, 16 अप्रैल लॉकडाउन के कारण विभिन्न नवीकरण परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्य रुक जाने से दिल्ली पुलिस के नए पुलिस लाइन परिसर में फंसे लगभग 150 मजदूरों और उनके परिजनों को भोजन और स्वच्छता से संबंधित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित नए पुलिस लाइन परिसर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा आवासीय कालोनियों का पुनर्निर्माण और अन्य निर्माण कार्य संबंधी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें मजदूर काम कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मजदूरों को कोविड-19 बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
विशेष पुलिस आयुक्त (सशस्त पुलिस) रोबिन हिबू ने कहा, “इन परियोजनाओं के तहत पुनर्निर्माण कार्य रोक दिया गया है। पीडब्ल्यूडी की विभिन्न परियोजनाओं में ठेकेदारों के जरिये 150 मजदूर काम कर रहे थे जिनके साथ उनके परिवार भी हैं।”
उन्होंने बताया कि बंद के कारण ठेकेदार इन मजदूरों की सहायता के लिए नहीं पहुंच पाए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सशस्त्र पुलिस की प्रथम बटालियन सभी मजदूरों को भोजन, मास्क, सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार मजदूरों को प्रति सप्ताह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी मुहैया करवा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)