लॉकडाउन: चारा न मिलने से महाराष्ट्र में पांच घोड़ों की मौत
जमात

पालघर, 16 अप्रैल महाराष्ट्र के पालघर जिले में लॉकडाउन के कारण खाने को कुछ न मिलने से घोड़ागाड़ी में प्रयोग किए जाने वाले पांच घोड़ों की मौत हो गई।

अधिकारियों की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी सामने आई।

रिपोर्ट के अनुसार बंद के दौरान चारा न मिलने के कारण भूख से घोड़ों की मौत हो गई।

सत्पति पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने घोड़ों की मौत की पुष्टि की और कहा कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

ठाकुर ने बताया कि हालांकि घोड़ागाड़ियों के मालिकों का कहना है कि बंद के दौरान विक्रमगढ़ से चारा नहीं आ रहा इसलिए पशुओं के खाने के लिए कुछ नहीं है।

इस बीच जिला पशु चिकित्सक डॉ प्रशांत कांबले ने कहा कि घोड़ों की मौत के बाद डॉक्टरों का एक दल शिरगांव-सत्पति भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)