नयी दिल्ली, 10 अप्रैल देश में 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) के दौरान कुल 180 से अधिक उड़ानों के जरिये 9 अप्रैल तक 258.24 टन आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की गई। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसकी ‘लाइफलाइन उड़ान’ योजना के तहत इन विमानों ने उड़ान भरी।
कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है।
मंत्रालय ने हवाई मार्ग से अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘लाइफलाइन उड़ान’ योजना की शुरुआत की थी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ सार्वजनिक पाबंदी के दौरान ‘लाइफ लाइन उड़ान’ योजना के तहत 180 से अधिक उड़ान भरी गयीं। इसमें से 114 का संचालन एअर इंडिया और एलायंस एअर ने किया जबकि 58 का परिचालन वायुसेना ने किया।’’
मंत्रालय ने कहा कि इस योजना के तहत शुक्रवार को 10.22 टन मालवहन के लिए कुल 13 उड़ानें भरी गयीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)