जाजपुर/पुरी (ओडिशा), 26 दिसंबर ओडिशा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ बिराज मंदिर 29 दिसंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा वहीं आज शनिवार से पुरी के स्थानीय लोगों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने की अनुमति मिली।
जिलाधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि जाजपुर जिले में कोविड-19 के ताजा मामलों में कमी आने के बाद बिराज मंदिर को खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को रोज सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।
जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘जल्दी ही श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवादारों के लिए कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि नए साल पर भीड़ से बचने के लिए 13वीं सदी का यह मंदिर 1-2 जनवरी को बंद रहेगा।
इसबीच, पुरी में अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने शनिवार से भगवान जगन्नाथ मंदिर में स्थानीय लोगों को दर्शन की अनुमति देने के दूसरे चरण की योजना लागू की। इस दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया गया।
मंदिर में प्रवेश के पहले चरण में 23 दिसंबर से सिर्फ सेवादारों और उनके परिवार को प्रवेश की अनुमति दी गई।
भगवान जगन्नाथ का मंदिर भी एक-दो जनवरी को बंद रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)