ठाणे, 18 अक्टूबर : कोहरे के कारण बुधवार को मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर कल्याण से आगे लोकल ट्रेनें 15 मिनट के विलंब से चलीं. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि, वाशिंद और टीटवाला (मुंबई से सटे ठाणे जिले में) के बीच सुबह छह बजकर 30 मिनट से नौ बजे तक और कर्जत (रायगढ़ जिले में) और बदलापुर (ठाणे) के बीच सुबह पांच बजकर 30 मिनट से नौ बजे तक कोहरा छाया रहा.
उन्होंने बताया कि इस वजह से मुख्य लाइन पर उपनगरीय ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. मुंबई के मध्य रेलवे (सीआर) नेटवर्क में लोकल ट्रेनों में रोजाना करीब 35 लाख लोग सफर करते हैं और इन्हें मुंबई की ‘जीवन रेखा’ मानाा जाता है. यह भी पढ़ें : Noida Pollution: पुरानी गाड़ी चला रहे हैं तो हो सकती है परेशानी, प्रदूषण को लेकर नोएडा पुलिस का अभियान शुरू
मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर रेल सेवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कसारा (दक्षिण मुंबई से ठाणे तक) और सीएसएमटी-खोपोली (दक्षिण मुंबई से रायगढ़) तक संचालित होती है.