मालदा, 15 सितंबर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार सुबह कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया की हमलावरों ने उन पर गोलीबारी करने के साथ ही देसी बम फेंके थे।
मृतक की पहचान मानिकचक के गोपालपुर क्षेत्र के प्रभावशाली कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन के रूप में हुई है।
उनके परिवार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने उनकी हत्या की। हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।
यह घटना सुबह करीब नौ बजे धरमपुर स्टैंड बाजार में हुई। सैफुद्दीन के परिवार ने दावा किया है कि नकाबपोश चार-पांच लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं और दो देसी बम फेंके।
उन्होंने बताया कि सैफुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस वारदात पीछे जो लोग हैं उनकी पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)