महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण के बगैर नहीं होने चाहिए स्थानीय निकाय चुनाव: नेता धनंजय मुंडे
Dhananjay Munde (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 9 जुलाई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने मांग की कि महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण के बगैर नहीं होने चाहिए. उन्होंने दावा किया कि समुदाय के लिए आरक्षण पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट तैयार है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र में 92 नगर परिषदों और चार नगर पंचायतों का चुनाव 18 अगस्त को होगा. यह भी पढ़ें : CM एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से की मुलाकात

पूर्व सामाजिक अधिकारिता मंत्री मुंडे ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘‘ओबीसी आरक्षण पर महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार द्वारा गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. हमारा रुख है कि राज्य में ओबीसी आरक्षण की घोषणा किए बगैर स्थानीय निकाय चुनाव नहीं होने चाहिए.’’