स्थानीय प्राधिकारी और NDRF महाड में घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 25 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने की घटना पर दुख प्रकट किया और कहा कि स्थानीय प्राधिकारी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा गया, "महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं. इस घटना में जिन्होंने अपने प्रिय जनों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

उन्होंने कहा, "स्थानीय प्राधिकारी और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं." इस पांच मंजिला इमारत के गिरने के एक दिन बाद भी मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है क्योंकि पुलिस के मुताबिक 19 लोग अब भी लापता हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi Feeds Peacocks: मोर को खाना खिलाते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीडियो में दिखा इस खूबसूरत पक्षी के प्रति उनका प्यार (Watch Video)

इमारत में करीब 40 मकान थे. सुरक्षित निकाले गए सभी लोगों को मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.