दिल्ली के चिड़िया घर में शेर को दिल का दौरा पड़ने से मौत, कई दिन से बीमार भी था
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

 नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के चिड़िया घर में सात वर्षीय शेर की रविवार को मौत हो गई.  वह लंबे समय से बीमार था. चिड़िया घर के निदेशक रमेश पांडे (Director Ramesh Pandey) ने बताया कि अमन नाम के इस शेर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. पोस्टमार्टम और विसरा के परीक्षण से मौत के सटीक कारण का पता चलेगा.

इस शेर का जन्म जून 2014 में चंडीगढ़ के छतबीर चिड़ियाघर में हुआ था और उसे जून 2015 में दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणि उद्यान लाया गया था. पांडे ने एक बयान में कहा, “ वह मार्च के शुरू से बीमार था और उसे 13 अप्रैल को चिड़िया घर के पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़े: गुजरात: गिर में 23 शेरों की मौत पर अहमद पटेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राज्य सरकार पर लगाया कुप्रबंधन का आरोप

शेर के नमूनों को बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में पांच मई को कोविड की जांच के लिए भेजा गया था लेकिन जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. दिल्ली के चिड़िया घर में अब शेरों का एक जोड़ा रह गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)