जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में हल्की बढ़त, सेंसेक्स 44.80 अंक मजबूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में मजबू और स्थानीय वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 44.80 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब शेयर बाजार में तेजी रही।

मुंबई, 25 अगस्त वैश्विक बाजारों में मजबू और स्थानीय वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 44.80 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब शेयर बाजार में तेजी रही।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 44.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,843.88 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप भी कर सकते है निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की किल्लत.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.80 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 11,472.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फाइनेंस रही। कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। इसके अलावा एसबीआई, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी रही।

यह भी पढ़े | Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 12 की शूटिंग की शुरू, सेट से फोटो की शेयर.

दूसरी तरफ जिन कंपनियों के शेयर टूटे, उनमें एनटीपीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील और एल एंड टी शामिल हैं।

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद घरेलू निवेशक कोई ठोस संकेत के अभाव में सतर्क रुख अपना रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान का तोक्यो, दक्षिण कोरिया का सोल लाभ में रहे जबकि चीन का शंघाई और हांगकांग नुकसान के साथ बंद हुए।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही।

इस बीच, वैश्विक तेल बाजार का मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.33 पर स्थिर बंद हुआ।

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत दो किस्तों में कुल 20,000 करोड़ रुपये मूल्य के सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\