त्रिशूर, 15 जून : केरल के त्रिशूर और पलक्कड़ जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि आज सुबह 8.15 बजे क्षेत्र में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
त्रिशूर जिले के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि भूकंप के झटके चार सेकंड तक महसूस किए गए लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.