नयी दिल्ली, 28 फरवरी : उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को हिमपात और बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं. हिमपात और बारिश से जम्मू में दो लोगों की मौत हो गई और उत्तराखंड में हिमस्खलन में 41 मजदूर फंस गए वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में एक और हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है. जम्मू और हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन बारिश हुयी जिससे कई जिलों में स्कूल बंद कर दिया गया. बारिश के कारण पंजाब और हरियाणा में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सीमांत गांव माणा के पास ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फ हटा रहे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 57 मजदूर शुक्रवार को हुए हिमस्खलन के बाद बर्फ के तले दब गए जिनमें से 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी के अनुसार, माणा और बद्रीनाथ के बीच स्थित बीआरओ कैंप हिमस्खलन की चपेट में आ गया. बदरीनाथ से करीब तीन किलोमीटर दूर माणा भारत-तिब्बत सीमा पर बसा आखिरी गांव है जो 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें लगातार हो रही बारिश और हिमपात के बीच राहत कार्यों के लिए रवाना हो चुकी हैं. जम्मू के उधमपुर जिले के मौंगरी इलाके में शुक्रवार सुबह दोपहिया वाहन पर सवार शानो देवी (50) और उनके बेटे रघु (25) पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरा जिससे उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले के राजबाग क्षेत्र में उज्ज नदी से पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त टीम ने 11 मजदूरों को बचाया. बारिश के कारण जल स्तर बढ़ने से वे निर्माण स्थल के पास बने एक शिविर में फंसे हुए थे. जम्मू के निखी तवी क्षेत्र में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक डंपर चालक को भी बचाया. राज्य में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रहे हिमपात और बारिश से राजमार्ग बाधित हो गया है. कश्मीर घाटी में रातभर हिमपात होने से रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ. बड़गाम-बारामूला रेल खंड पर भारी बर्फबारी के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही. यह भी पढ़ें :मणिपुर में उग्रवादियों ने मेइती धार्मिक स्थल पर समीपवर्ती पहाड़ियों से गोलीबारी की, कोई हताहत नहीं
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मौसम की स्थिति को देखते हुए घाटी और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां छह दिन के लिए बढ़ा दी हैं. अब स्कूल सात मार्च से खुलेंगे. उधर, हिमाचल प्रदेश में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं और कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके बाकी राज्य से कट गए हैं. प्रदेश में 2,300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. चंबा और मनाली में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर आयोजित होंगी. पंजाब में अमृतसर में 17.5 मिमी, लुधियाना में 5.8 मिमी, पटियाला में 7.2 मिमी, बठिंडा में 1 मिमी, फरीदकोट में 6.1 मिमी, गुरदासपुर में 20.7 मिमी, फिरोजपुर में 10.5 मिमी, होशियारपुर में 20.5 मिमी और मोहाली में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई. हरियाणा के अंबाला में 6.2 मिमी, हिसार में 2.8 मिमी, करनाल में 4 मिमी और रोहतक में 0.6 मिमी बारिश हुई.













QuickLY

