नयी दिल्ली, 22 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हो गया।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि दिल्ली के अधिकांश हिस्सों के अलावा आसपास के हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई। बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों और प्रमुख चौराहों पर जलजमाव हो गया।
स्थानीय लोगों ने घरों में घुसते बारिश के पानी और पानी भरी हुई सड़कों पर फंसे हुए वाहनों की तस्वीरें और वीडियो साझा किये।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही मंगलवार और बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और और लद्दाख में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पुर्वानुमान जताया था।
यह भी पढ़े | असम: बगजान में ऑइल इंडिया के गैस कुएं में तेज धमाका, तीन विदेशी एक्सपर्ट घायल.
विभाग के अनुसार, “बृहस्पतिवार को बारिश की तीव्रता और वितरण में काफी कमी आने की संभावना है।”
मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो तीन दिन तक बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता से भरी पुरवैया हवाओं और अरब सागर से दक्षिणपूर्वी हवाओं का मिलना जारी रह सकता है।
मंगलवार को दिल्ली में अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में सफदरजंग मौसम केंद्र में 24.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
रविवार को शहर में भारी बारिश से मची तबाही के कारण चार लोगों की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)