जरुरी जानकारी | एलआईसी का शेयर करीब तीन प्रतिशत और टूटा

नयी दिल्ली, 19 मार्च बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर में मंगलवार को लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा।

बीएसई पर एलआईसी का शेयर 2.77 प्रतिशत गिरकर 879.50 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 3.15 प्रतिशत टूटकर 876.05 रुपये पर आ गया था।

एनएसई पर यह 2.71 प्रतिशत गिरकर 879.85 रुपये पर आ गया।

तीन दिन में बीएसई में कंपनी का शेयर 8.27 प्रतिशत टूटा है। कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चस्तर 1,175 रुपये से 25.14 प्रतिशत नीचे आया है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी मई, 2022 में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से एलआईसी में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर या 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।

कंपनी में सरकार की 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)