जरुरी जानकारी | एलआईसी का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा, दिन में कारोबार के दौरान छुआ 52 सप्ताह का उच्चस्तर

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर शुक्रवार को करीब चार प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुए।

बीएसई पर दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7.25 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 820.05 रुपये पर पहुंच गया था। अंत में यह 3.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 793.10 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.62 प्रतिशत चढ़कर 792.20 रुपये पर बंद हुए। दिन में कारोबार के दौरान यह 7.39 प्रतिशत उछलकर 821 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन भी 18,057.88 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,635.57 करोड़ रुपये हो गया।

सरकार के एलआईसी को 10 साल के भीतर 25 प्रतिशत न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) हासिल करने की छूट देने के बाद उसके शेयरों में उछाल आया है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी मई, 2022 में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए एलआईसी में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।

कंपनी में फिलहाल सरकार की 96.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)