नयी दिल्ली, 28 मई सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर में बुधवार को आठ प्रतशित से अधिक की तेजी आई। कंपनी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़ने की सूचना के बाद इसके शेयर में उछाल आया।
बीएसई में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर 8.21 प्रतिशत चढ़कर 942.55 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 8.83 प्रतिशत चढ़कर 948 रुपये पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 7.97 प्रतिशत बढ़कर 940.75 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार पूंजीकरण 45,223.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,162.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एलआईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका शुद्ध लाभ मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से कम खर्च के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा।
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 13,763 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 2,50,923 करोड़ रुपये थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY