एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एलआईसी को तरजीही शेयर जारी कर 2,335 करोड़ रुपये जुटाए

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी प्रवर्तक एलआईसी को 2,335.5 करोड़ रुपये से अधिक के 4.5 करोड़ से अधिक तरजीही शेयर आवंटित किए हैं.

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (Photo Credits PTI)

नयी दिल्ली,9 सितंबर: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी प्रवर्तक एलआईसी को 2,335.5 करोड़ रुपये से अधिक के 4.5 करोड़ से अधिक तरजीही शेयर आवंटित किए हैं. यह भी पढ़े: मुंबई में प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से शुक्रवार को बंद रहेंगे टीकाकरण केंद्र

आवास वित्त कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को तरजीही आधार पर 4,54,00,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.एलआईसी ने 2,335.51 करोड़ रुपये में ये शेयर हासिल किए हैं.

ये आवंटन आठ सितंबर 2021 को 514.43 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ.शेयर बाजार में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मूल्य 418.50 रुपये पर स्थिर बंद हुआ.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\