चेन्नई, 15 नवम्बर तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,819 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.58 लाख हो गई। वहीं 12 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,478 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दी।
तमिलनाडु में एक दिन में सामने आने वाले कोविड-19 के नये मामले दो हजार से कम हो गए हैं। गत 13 नवम्बर को जहां 1,939 नये मामले सामने आये थे वहीं 14 नवम्बर को 1,912 नये मामले सामने आये थे।
इस बीच ठीक होने वालों की संख्या नये मामलों से अधिक है क्योंकि 2,520 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7.30 लाख हो गई।
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,441 है।
यह भी पढ़े | असम में 2 महिलाओं के साथ गैंगरेप, पुलिस ने पांच आरोपी को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी.
रविवार को 64,213 नमूनों की जांच की गई जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 1.07 करोड़ हो गई।
चेन्नई में कोविड-19 के 502 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.08 लाख हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)