राजनादंगाव, 22 फरवरी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने एक कार से वन्य प्राणी तेंदुए की खाल बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है और दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस ने जिले में साल्हेवारा थाना क्षेत्र के तहत रेंगाखार गांव के निकट एक कार से तेंदुए की खाल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दुर्ग जिले के निवासी रामअवतार गुप्ता (58), बिरेंद्र कुमार वर्मा (54) और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के निवासी रुकदेव परते (40) को पकड़ा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पुलिस को एक कार से संदिग्ध वस्तु की तस्करी होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने जब रेंगाखार गांव के निकट वाहनों की तलाशी शुरू की तब एक कार से तेंदुए की खाल बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि दो लोग तेजलाल धुर्वे (40) और गणेश (25) जंगल की ओर फरार हो गए। दोनों बालाघाट जिले के निवासी हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले को वन विभाग को सौंपा जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)