सिवनी, 19 अप्रैल मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक बंदर का शिकार करते समय 25 फीट ऊंचे पेड़ से गिरकर एक तेंदुए की मौत हो गयी।
पीटीआर के उप निदेशक रजनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार सुबह रिजर्व के कुरई रेंज के गंडटोला इलाके में वयस्क मादा तेंदुए और लंगूर के शव पाए गए। करीब आठ-दस साल की आयु के तेंदुए की पसलियां और रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी जबकि शरीर के अन्य अंग बरकरार थे।
उन्होंने कहा कि लंगूर की गर्दन पर तेंदुए के दांतों के निशान पाए गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि पशु चिकित्सकों की एक टीम के अनुसार तेंदुआ संभवत: अपना संतुलन खो बैठा और शिकार के साथ चढ़ते समय पेड़ से गिर गया।
उन्होंने कहा कि खोजी श्वान दल और अधिकारियों ने इलाके का सघन निरीक्षण किया और मौके के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली ।
अधिकारी ने कहा कि शव की जांच और अन्य औपचारिकताओं के बाद शव का राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा निर्देशों के अनुसार निस्तारण कर दिया गया।
सं दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)