
गिर सोमनाथ, 19 जनवरी : गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि गिर गढडा तालुका के कोडिया गांव में शनिवार देर रात एक तेंदुए ने खेत के पास अपने घरों के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) करण भाटिया ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. यह भी पढ़ें : विज्ञान जगत की उपलब्धियां भावी चुनौतियों के समाधान की वैज्ञानिकों की दूरदृष्टि को दर्शाती हैं: मोदी
उन्होंने बताया, “तेंदुए ने सबसे पहले वाघाभाई वाघेला पर हमला किया और जब लोगों ने शोर मचाया तो उसे कुछ दूर तक घसीट कर ले गया. हमले में वाघेला की मौत हो गयी और तेंदुआ वहां से भाग निकला. कुछ समय बाद तेंदुआ वापस लौटा और एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया.” अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में छह पिंजरे लगाए गए हैं.