अहमदाबाद, 2 दिसंबर: गुजरात में सत्तारुढ़ बीजेपी (BJP) के एक विधायक ने मंगलवार को शादी के बहाने महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर करने की घटनाओं का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तर्ज पर उनके 'जबरन धर्मांतरण' पर रोक लगाने के लिए कानून की मांग की. वडोदरा जिले की दभोई विधानसभा क्षेत्र के विधायक शैलेश मेहता ने संवाददाताओं से कहा, "शादी के बहाने महिलाओं के जबरन धर्मांतरण की घटनाएं देश भर में हो रही हैं. यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसे कृत्यों के खिलाफ कानून लाई है. मेरा मानना है कि भाजपा शासित सभी राज्यों में इसी तरह का कानून लाया जाए."
उत्तर प्रदेश सरकार ने धोखाधड़ी से धर्मांतरण के खिलाफ एक अध्यादेश को मंजूरी दी है. इस अध्यादेश में ऐसे कृत्य के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए दस साल तक की कैद और 50 हजार रूपय तक के जुर्माने की व्यवस्था की गयी है.
यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 52 प्रतिशत जबरन धर्म परिवर्तन के मामले दर्ज
वहीं इससे पहले मध्यप्रदेश में जबरिया धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कानून बनाने के प्रयासों के कारण खासा चर्चाओं में है. इसी बीच, शहडोल जिले में एक हिंदू महिला से शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन का दवाब डालने का मामला सामने आया है. आरोपी मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.













QuickLY