देश की खबरें | दिग्गज वामपंथी नेता वी एस अच्युतानंदन 101 वर्ष के हुए

तिरुवनंतपुरम, 20 अक्टूबर दिग्गज वामपंथी नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन रविवार को 101 वर्ष के हो गए।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य इकाई के सचिव एम वी गोविंदन सहित नेताओं ने सोशल मीडिया पर अच्युतानंदन की तस्वीरें साझा करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

गोविंदन और मंत्री वी शिवनकुट्टी तथा जी आर अनिल सहित कई नेताओं ने अच्युतानंदन से उनके आवास पर मुलाकात की।

उनके बेटे वी ए अरुण कुमार ने बताया कि हर जन्मदिन पर परिवार पायसम (एक पारंपरिक मिठाई) बनाता है।

उन्होंने बताया कि इस बार भी पायसम बनाया गया और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में केक काटा गया। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा किसी अन्य समारोह का आयोजन नहीं किया गया।

अच्युतानंदन का जन्म 20 अक्टूबर 1923 को अलप्पुझा जिले के पुन्नपरा में एक मजदूर परिवार में हुआ और उन्होंने सातवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की।

अच्युतानंदन ने वर्ष 2006 में मलमपुझा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की और केरल के 20वें मुख्यमंत्री बने थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)