ICAI CA November 2020 Exam: परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे मेल भेजने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे मेल भेजने के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ऐसी हरकत के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. संस्थान ने कहा कि कुछ ऐसे छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है.
नई दिल्ली, 21 नवंबर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे मेल भेजने के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ऐसी हरकत के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. आईसीएआई ने एक बयान में कहा, "कुछ परीक्षा केंद्रों द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि उन्हें नवंबर में होने वाली सीए परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ उम्मीदवारों से धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं."
बयान में कहा गया है कि संस्थान ने ऐसी हरकतों को बहुत गंभीरता से लिया है. यह संस्थान की परीक्षा प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के समान है और यह चार्टर्ड अकाउंटेंट कानून, 1949 के प्रावधानों के तहत एक वैधानिक कार्य है.
संस्थान ने कहा कि कुछ ऐसे छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है. आईसीएआई ने परीक्षा से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए छात्रों की मदद की खातिर एक ‘गूगल फोरम’ भी बनाया है.